NEET / MDS 2020 के रिजल्ट जारी, सभी कैंडिडेट्स को 2 गलत सवालों के पूरे मार्क्स दिए गए

एजुकेशन डेस्क. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामीनेशन (NBE) ने नीट एमडीएस 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इन्हें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। एनबीई ने सभी कैटेगरी के कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। इसके बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि सभी कैडिडेट्स को दो गलत सवालों के पूरे अंक दिए गए हैं। वहीं मेरिट सूची को अलग से जारी करने की भी जानकारी दी है।


कैटेगरी वाइस कट-ऑफ मार्क्स

























कैटेगरीकटऑफ (960 में से)मिनिमम अनिवार्य योग्यता
सामान्य व ईडब्ल्यूएस 286 50 परसेंटाइल
एसएसी / एसटी / ओबीसी25040 परसेंटाइल
सामान्य पीडब्ल्यूडी26845 परसेंटाइल

2 सवालों के मिलेंगे पूरे अंक
रिजल्ट के साथ बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि- 'नीट एमडीएस 2020 के हर प्रश्नपत्र के हर एक सवाल की शिक्षकों द्वारा समीक्षा की गई है। इसके जरिए सवालों में तकनीकी सुधार और आंसर-की की दोबारा जांच की गई है। इस जांच में पाया गया कि दो सवालों में तकनीकि गलतियां थीं। उन सवालों के लिए अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए गए हैं, चाहे किसी ने वो सवाल हल किए हों या नहीं।' इसके अलावा यह भी कहा गया है- 'डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स (प्रथम संशोधन) रेगुलेशन 2018 के तहत कटऑफ स्कोर्स की भी समीक्षा की जाएगी।'



ऑल इंडिया कोटा 50 प्रतिशत के लिए मेरिट सूची अलग से जारी की जाएगी। राज्य कोटा के लिए अंतिम मेरिट सूची / श्रेणीवार मेरिट सूची संबंधित राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उनके आरक्षण नीतियों व तय दिशानिर्देशों के आधार पर जारी की जाएगी।